Breaking News

राजसमन्द / केलवा क्षेत्र की सड़को पर बिना रोक टोक दौड़ते ओवरलोड मोडिफाई ट्रैक्टर-ट्राली सड़के हो रही क्षतिग्रस्त

केलवा क्षेत्र की सड़को पर बिना रोक टोक दौड़ते ओवरलोड मोडिफाई ट्रैक्टर-ट्राली सड़के हो रही क्षतिग्रस्त
Rajsamand today ✍️✍️ July 31, 2025 10:17 PM IST

राजसमंद @केलवा क्षेत्र के सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक के ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली फर्राटा भरते दिखाई देना आम बात हो गई है। ट्रॉली में ओवरलोड माल भरा होने से रास्ते में चलते-चलते कई बार ट्रैक्टर के अगले दोनों पहिए अचानक से हवा में उठ जाते हैं। ऐसे में चालक बामुश्किल ट्रैक्टर को संभालता है। खासतौर पर ब्रेकर या ऊंची जगह पर तो दोनों पहिए हवा में नजर आते हैं। इसके चलते इनसे सड़कों पर हर समय हादसे का डर बना रहता है, कहीं बाहर पैदल चलने वाले राहगीर व दो पहिया वाहन चालक हादसे को लेकर भयभीत रहते हैंजिसके बावजूद जिम्मेदार कार्यवाही करने के बजाए उदासीन बने हुए हैं। ओवरलोड वाहनों से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है। वही खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर अपनी सहमति जता रहे हैं। गौरतलब है कि एक महीने पूर्व ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ट्राली की वजह से दो युवकों की मौत हो गई थी उसके बाद भी विभाग ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।

RELATED NEWS