Breaking News

राजसमन्द / धेनु गोपाल गौशाला सियाणा का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण गौशाला के कार्यों को लेकर की सराहना

धेनु गोपाल गौशाला सियाणा का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण गौशाला के कार्यों को लेकर की सराहना
Rajsamand today ✍️✍️ Suresh bagora September 15, 2022 04:14 PM IST

राजसमंद जिला कलेक्टर द्वारा आज धेनु गोपाल गौशाला सियाणा का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा गायों की दवाइयों की व्यवस्था व गौशाला में साफ-सफाई देखी. गौशाला में लंम्पी बीमारी को लेकर गायों की देखरेख व कोरन्टाइन  सेंटर को देखकर अभिभूत हो गए हैं  उन्होंने कहा कि  गौशाला में हो रहे गौ सेवा के कार्यों को राज्य में एक मॉडल की तरह पेश करना चाहिए जिससे अन्य जगहों पर लम्पी ग्रसित गायों का इलाज सही ढंग से किया जा सके जिला कलेक्टर द्वारा गौशाला में गायों की स्थिति जानकर गौशाला संचालन समिति सदस्यों की सराहना भी की गौशाला समिति द्वारा जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ऊपरना व इकलाई एवं  गौ माता की तस्वीर भेट कर गो सेवा समिति द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान आमेट प्रधान पति हजारी लाल गुर्जर,धर्म भाई गुर्जर,परसराम तेली ,चंपालाल जी कुमावत आदि सदस्य मौजूद रहे.

RELATED NEWS