Breaking News

राजसमन्द / जिला कलेक्टर को देगे ज्ञापन राज्य सरकार ने बढ़ाई मार्बल रॉयल्टी की दरे विरोध में मार्बल खनन व्यवसाययों ने मार्बल खदाने से लदान आज से बंद करने का लिया निर्णय

जिला कलेक्टर को देगे ज्ञापन राज्य सरकार ने बढ़ाई मार्बल रॉयल्टी की दरे विरोध में मार्बल खनन व्यवसाययों ने मार्बल खदाने से लदान आज से बंद करने का लिया निर्णय
Rajsamand today ✍️✍️ July 31, 2025 10:20 PM IST

राजसमंद: जिले के मार्बल व्यवसायियों ने प्रदेश में मार्बल रॉयल्टी बढ़ोत्तरी का विरोध किया है। माइंसों में शुक्रवार सुबह को ही लदान बंद कर दिया गया। मार्बल माइंस ऑनर्स एसोसिएशन की आपात बैठक गुरुवार को केलवा स्थित एसोसिएशन कार्यालय में हुई। मार्बल व्यवसायियों ने कहा कि राज्य सरकार ने मार्बल के कच्चे माल पर रॉयल्टी 25 प्रतिशत बढ़ा दी है। इसके विरोध में आगामी - सूचना तक मार्बल लदान बंद - रहेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष गौरवसिंह राठौड़ ने बताया कि मार्बल व्यवसायी पहले से बढ़ती मंहगाई में पेट्रोल, डीजल, बिजली की दरें तथा ई-रवन्ना, ऑनलाइन रिटर्न, जीएसटी के कारण परेशान हैं। ऐसे में रॉयल्टी बढ़ने ने से खनन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होगा। जो पहले यह राशि 320 रुपए प्रति टन थी, अब रॉयल्टी 80 रुपए बढ़ाकर 400 रुपए कर दी है। रॉयल्टी वृद्धि के खिलाफ सभी मार्बल व्यवसायी आंदोलन करेंगे। बैठक में निर्णय - लिया कि शुक्रवार से ही आगामी सूचना तक समस्त खनन पट्टाधारी खदानों से मार्बल का लदान नहीं करेंगे। एसोसिएशन आगामी रणनीती बैठक में सरंक्षक हरिसिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, प्रद्यूमनसिंह, मानसिंह बारहठ, नानालाल सिंघल, नानालाल सार्दुल, मदन ने तेली, जनकसिंह, देवीलाल बुनकर, विकास कोठारी, देवीलाल तेली, मधुसदन व्यास, अनिल कोठारी, गिरिश अग्रवाल, सुरेश सांखला, सुनिल कोठारी, सत्यप्रकाश काबरा, प्रताप तेली, ऋषिराज सिंह, राजेंद मेवाड़ा सहित मार्बल व्यापारी मौजूद थे। रॉयल्टी वृद्धि के विरोध में आज राजसमंद कलक्टर व विधायक को सौंपेंगे ज्ञापन मार्बल माइंस ऑनर्स एसोसियेशन अध्यक्ष गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे मार्बल रॉयल्टी के विरोध राजसमंद कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा साथ ही राजसमंद जिले के चारों विधायक को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।

RELATED NEWS