Breaking News

राजसमन्द / इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला अध्यक्ष तरुण जोशी को और कमल झोटा को महासचिव मनोनीत किया

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला अध्यक्ष तरुण जोशी को और कमल झोटा को महासचिव मनोनीत किया
Rajsamand today ✍️✍️ September 16, 2024 05:02 PM IST

जयपुर / राजसमंद । देश में 1950 से चल रहे पत्रकारों के सर्वप्रथम पंजीकृत संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(IFWJ) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कमल मानव की अनुशंसा पर प्रदेश कमेटी से विचार विमर्श करते हुए राजसमन्द जिला अध्यक्ष पद पर संगठन के पूर्व जिला महासचिव एनडीटीवी जिला संवाददाता श्री तरुण जोशी व जिला महासचिव पद पर पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार झोटा को मनोनीत किया गया है। 

 

श्री जोशी 05 वर्षों तक प्रिंट मीडिया तथा विगत18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत हैं।इन्होने ETV, NEWS18Rajsthan, नवभारत टाइम, NDTV RAJSTHAN, 1INDIA राजस्थान इत्यादि मे कार्य किया है.

उच्च शिक्षा प्राप्त श्री जोशी को पत्रकारिता के साथ ही समाज में अनुकरणीय एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए अनेकों बार सम्मानित भी किया जा चुका हैं।

महासचिव पद के लिए मनोनीत श्री कमल कुमार निडर एवं निर्भिक पत्रकारिता के साथ ही साहित्य जगत के भी एक सशक्त हस्ताक्षर हैं, विगत 37 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए आपकी दर्जनों पुस्तकों में से कन्या भ्रूण हत्या पर प्रकाशित पुस्तक बहुत चर्चाओं में रही है।

संगठन की जिला एवं प्रदेश ईकाई ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED NEWS